एपीएल कार्ड धारकों को भी मिले  निशुल्क  राशन ।। रवि रावत।




एपीएल कार्ड धारकों को भी मिले  निशुल्क  राशन ।।

रवि रावत।

 

भटवाड़ी/उत्तरकाशी,। कोरोना संक्रमण एवं देश भर मैं लॉकडाउन को देखते हुए राज्य सरकार ने  बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारकों की 3 महीने तक निशुल्क राशन देदिया। जबकि एपीएल कार्ड धारकों को इससे वंचित रखा है। जिला प्रधान संगठन ने  डीएम को ज्ञापन देकर एएबीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारकों की तर्ज पर सरकार से एपीएल कार्डधारकों को भी तीन माह का राशन निशुल्क देने की मांग की है। 

 

मंगलवार को  प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप रावत के नेतृत्व मैं जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि  एपीएल एवं अंत्योदय कार्ड धारक परिवार को सरकार द्वारा तीन माह का राशन निशुल्क दिया जा रहा है। लेकिन एपीएल कार्डधारकों को इस योजना से वंचित रखा गया है। जबकि एपीएल कार्ड धारकों में भी 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो नाम मात्र के एपीएल कार्ड धारक है और आये दिन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी के चलते एक माह से जो घर पर ही बैठे हैं। जिससे उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने का संकट आ गया है। ऐसे में उन्हें इस संकट की घड़ी में निशुल्क राशन न मिलना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जनपद के सभी एपीएल कार्ड धारकों को तीन माह का निशुल्क राशन देने की मांग की। इस मौके पर प्रधान संगठन के  नवीन भंडारी, उपाध्यक्ष वृजपाल सिंह रजवाड आदि मौजूद थे।