गाजणा क्षेत्र मैं भालू का आंतक , महिला सहित 8 मवेशियों पर कर चुका हमला।। वन विभाग ने लगाया सोलर पैनल, बजेगा अलार्म भागेगा भालू ।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,। जिले के सुदूरवर्ती गाजणा पट्टी में भालू के हमले से ग्रामीण दहशत में है। क्षेत्र मैं अब तक महिने मैं चार बार मवेशियों को शिकार बनाया है। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट के सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी में भालू की दहशत से ग्रामीण पिछले दिनों से हैं। भालू अब तक ग्रामीणों के 8मवेशियों पर हमला कर चुका है।जिसमे 5की मौत हो चुकी है और तीन घायल हुए है। बीते रात्री को ठाड़ी गाँव मे गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर भालू ने दो मवेशियों पर हमला किया। जिसमें एक बैल को भालू ने मौत के घाट उतार दिया व दूसरा घायल हो गया। ग्रामीणों ने भालू के लगातार मवेशियों पर हमले से दहसत है। वह विभाग द्वारा कार्यवाही की बात कर रहे है। ग्रामीण महिलाएं भी भालू के हमले की दहसत से जंगल और खेत नही जा रही है।
वहीं भालू के आतंक को देखते हुए इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदीप भट्ट प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार घटनास्थल पहुँचे और स्थिति का जायजा
डीएफओ संदीप कुमार ने रेंज अधिकारी को सभी मृत एवं घायल मवेशियों के मुआवजे की पत्रावली शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बताया कि रेंज अधिकारी के नेतृत्व में वन कर्मियों को हथियारों के
के साथ तैनाती करवाई गयी है । जो क्षेत्र में लगातार गश्त देंगे साथ ही सोलर पैनल भी लगवाया गया है जो भालू के सम्पर्क में आते ही अलार्म बजाकर लोगों को सचेत करेगा
जिला पंचायत सदस्य सँगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बताया की भालू द्वारा मवेशियों को लगातार शिकार बनाये जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उडरी गांव की एक महिला पर भी भालू ने जानलेवा हमला किया था ।।