हमराही ग्रुप ने अग्निकांड प्रभावित मसरी गांव को दिये 100 अग्निशमन यंत्र,खाद्यान्न समाग्री ।। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की पहल पर गठित किया गया था हमराही गु्रप।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकशी,। मोरी ब्लॉक के मसरी गांव में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावितों की मद्द के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की पहल पर गठित हमराही ग्रुप की ओर से चलाई गई मुहिम रंग लाती जा रही है। हमराही गु्रप ने  अग्निकांड पीड़ितों की मद्द के लिये बड़ी धनराशि एकत्रित कर इस धनराशि से मसरी गांव में जहां 100 अग्निशमन यंत्र उपलब्ध काराये गये है,वहीं पीड़ितों को खाद्यान्न सामग्री के किट के साथ ही रजाई गद्दे व अन्य राहत सामग्री भी वितरित की है। प्रधानमंत्री ग्राम प्रधान मंत्री श्रीमती सुनीता लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान एवं हमारे ग्रुप का आभार जताते हुए कहा है कि जिला पंचायत द्वारा इस संकट की घड़ी में हमारे ग्राम सभा पीडितों को राहत सामग्री अग्निशमन यंत्र लगाएं हम उनका आभार प्रकट करते हैं। हमें विश्वास है आगे भी पीड़ितों की मदद करेगें।


 


 



बता दे कि  मसरी गांव के अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की मद्द के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की पहल पर हमराही गु्रप का गठन किया गया था। गु्रप की ओर से मानवीय फजर् निभाने के लिये विभिन्न स्तरों पर लोगों से धनराशी एकत्र करने की  मुहिम चलाई गई। ,इस मुहिम के तहत हमराही ग्रुप सदस्यों के प्रयासों से एकत्रित की गई धनराशि में अग्निकांड पीड़ितों को जहां राहत सामग्री के किट वितरित किये गये,वहीं गांव के लिये 100 अगिननशमन यंत्र भी खरीदे गये। ये सभी यंत्र पुलिस प्रशासन के सहयोग से गांव के ग्रामीणों को उपलब्ध कराये गये। हमराही गु्रप को जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से भी काफी धनराशि प्राप्त हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष  ने मोरी विकास खंड के गांवों में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिये  सभी गांवों में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराने की शासन-प्रशासन से मांग की थी। इसके साथ ही कुछ दिन पहले मसरी गांव में आग लगने से गांव के 28 परिवारों के आशियानों के खाक होने तथा आठ परिवारों के भवनों को आंशिक क्षति होने पर अपने स्तर से हर संभव मद्द देने का भरोसा दिया था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभावित परिवारों की मद्द के लिये हमराही गु्रप का गठन कर विभिन्न स्तरों पर आम लोगों से धनराशि एकत्रित की गई। एकत्रित की गई धनराशि से अग्निकांड से प्रभावित मसरी गांव के लोगों की निरंतर मद्द की जा रही है। गु्रप के सदस्य गांव में राहत सामग्री पंहुचाने में जुटे है,जिसे प्रशासन और पुलिस के अगवाई रहा विरण करवा दिया है।  जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि हमराही गु्रप आपादा प्रभावितों की मद्द के लिये आगे भी काम करता रहेगी।  


 


हमरा ग्रुप  के  सक्रिय सदस्य  कवीन्द्र रावत,आशु गौड़ ,वीरेंद्र नौटियाल ,अंकित राणा ,पवन चैहान ,संजू वाटसन ,शैलेन्द्र जयाड़ा  विपिन शाह ,बबलू मैहर ,कुलदीप बिजल्वाण ,अंकुश भंडारी ,नरेश बतर््वाल ,प्रवीन जयाड़ा जभास्कर बहुगुणा ,जगमोहन ठाकुर ,अशोक रावत ,विकास चैहान बिंगसी ,नवीन बिजल्वाण ,एडवोकेट विकास हिमानी ,लौकी गोली रावत ,माही चैहान ,शानू रावत आदि ने  जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रेरणा से मसरी गांव के लोगों के लिये राहत जुटाई।