जनांदोलनों के योद्धा, निर्भीक पत्रकार के निधन पर पत्रकार संघ व प्रेस क्लब उत्तरकशी ने दी  श्रद्धांजलि ।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकशी। जनांदोलनों के योद्धा, निर्भीक  एवं ईमानदार पत्रकार पुरूषोत्तम असनोड़ा के निधन पर जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिया  उनके निधन पर  गहरा दुख व्यक्त करते हुए  2 मिनट का मौन रखा । जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल   एवं   प्रेस क्लब के महासचिव चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन के प्रमुख स्तंभ एवं सामाजिक सरोकारों के मजबूत प्रहरी   पुरुषोत्तम असनोड़ा के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध व नि:शब्द हैं उनका जाने से उत्तराखण्ड के जनांदोलनों एवं पत्रकारिता को भारी क्षति पहुँची है। इस दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदना उनके शोक-संतप्त परिवार के साथ है। ईश्वर उनके शोक-संतप्त परिवार को  दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बता दे कि चार  दिन पहले ही हृदय संबंधी समस्या की वजह से पुरूषोत्तम असनोड़ा को उत्तराखंड सरकार ने हैलीकाॅफ्टर से एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां वे जिंदगी की जंग हार गये। 
इधर वरिष्ठ पत्रकार मदन मोदन मोमन बिजल्वाण ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया । कहा कि    पूरे पहाड़ को घंटे भर में समझाने की उनकी अद्भुत कला का मैं कायल था, पूरे पहाड़ के समाचार उनकी उंगलियों पर होते थे घटना हो या दुर्घटना पुरुषोत्तम को घर बैठे ही जितनी सटीकता से अनुमान लगाते और विश्लेषण करते वह किसी पारखी पत्रकार की पैनी नजर से ही संभव था। पुरुषोत्तम कई आंदोलनों से जुड़े थे नशा नहीं रोजगार दो, उत्तराखंड राज्य आंदोलन, उत्तराखंड राजधानी आंदोलन, पहाड़ के हित के लिए कोई सा आंदोलन ऐसा नहीं जिससे पुरुषोत्तम नहीं जुड़ते। उनकी पत्रकारिता अपने आप में आन्दोलन था।
      गुरुवार जिले के   प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशला प्रसाद रतूडी ,वरिष्ठ पत्रकार  शंकर दत्त घिल्डियाल, राजेंद्र भट्ट,संतोष शाह, पंकज गुप्ता, सुरेंद्र नौटियाल, शैलेंद्र गोदियाल, मनोज राणा, बलवीर , हेमकांत नौटियाल, जगमोहन चौहान, सूर्य प्रकाश नौटियाल, नितिन रमोला, हरदेव सिंह, सुनील मौयर्, गिरीश गैरोला, हरीश थपलियाल, सुभाष बड़ोनी
  सूर्य प्रकाश  सुरेश चंद रमोला, दिगवीर  बिष्ट ,राजेश रतूड़ी,  विपिन नेगी , रवि रावत, राजीव अमरिंदर सिंह बिष्ट आदि ने  वीडियो कॉन्फ्रेंस से गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
 घिल्डिया