काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति मंदिर समिति ने कोरोना की जंग लडने को दिया ने 11 लाख रू.।। दशरथ प्रसाद भटृ ने पीएम, सीएम, डीएम फंड में दिए 12400 रू0।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकशी। वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील से पहाड़ मैं लोग प्रधानमंत्री केयर फंड में बढ़-चढ़कर के दान दे रहे हैं।
श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने 11 लाख रूपये की धनराशि के चैक पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को सौंपे। समिति ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में यह धनराशि राष्ट्रहित में विधायक को सौंपी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने समिति का इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया।
कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम में लगातार लोग, धार्मिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, सरकारी विभाग, निजी संस्थाएं, निजी संस्थान बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ समिति ने देशहित में धनराशि के चैक सौंपे। समिति ने 9 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष व 2 लाख रूपये का चैक पीएम केयर्स के लिए विधायक को सौंपा।
उन्होंने कहा कि इस धनराशि का हर पैंसा कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में प्रयोग किया जाएगा, बेहतर स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाएंगे तो साथ ही गरीब बेसहारा लोगों को मदद मिल सकेगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी , अध्यक्ष डाॅ. रामचंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण पंवार, सचिव विशालमणी मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, वृंदाप्रसाद शास्त्री, पारसमणी शास्त्री, श्रीमती हेमंती डिमरी मौजूद रहे। वही
उत्तरकशी के दशरथ प्रसाद भटृ ने डीएम के हाथों 51सौ प्रधान मंत्री केयर फंड, 51सौ मुख्यमंत्री राहत कोष, 11सौ डीएम कोष मैं , 11सौ मोरी के मसरी गांव मैं अग्नि पीड़ितों के मदद के लिए दिया। श्री भट्ट ने कुल 12400 रू दान दिया है । राहत फंड पर डीएम डा. आशीष चौहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा खुशी जाहिर करते हुये कहा कि काशी नगरी विद्वानों के साथ -साथ दानवीरों की भी नगरी है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुये खहा कि गरीबी लोगों की मदद के लिये सामर्थ लोगों आगे आना चाहिए ।
बता दे कि जनपद मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर अभी तक विभिन्न लोगों ने श्रद्धा अनुसार पीएम फंड प्रधानमंत्री केयर फंड ,मुख्यमंत्री राहत में दान दे चुके हैं । लोगों के द्धारा कोरोना के खिलाफ पीएम के प्रभावी क़दमों से आम नागरिकों बेहद प्रभावित हैं और लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कर रहे हैं ।