उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोनावायरस को समाप्त किए जाने के लिए गंगाघाटी व यमुनाघाटी के मायके सहित संपूर्ण जनपद उत्तरकाशी मैं लोगों ने घरों की लाइट बंद कर जलाई लाइटअपने घरों पर मोमबत्ती मोबाइल व दिए जलाने की कि गई अपील के चलते ऋषिकेश तीर्थ नगरी की तमाम जनता ने एक बार फिर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन व्यक्त किया है। वहीं पूरे नगर मेंं दीपावली जैसा महोत्सव दिखाई पड़ा। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से की गई, रविवार की रात 9:00 बज कर 9 मिनट तक मोबाइल मोमबत्ती तथा दिए जलाए जाने की अपील को बाबा विश्व नाथ की नगरी उत्तरकाशी की जनता ने हाथोंं- हाथ लेकर अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यह साबित कर दिया ,कि वह उनके शब्दों के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश पर आए संकट के प्रति एकजुट हैं । प्रधानमंत्री की अपील के चलते तमाम जनता ने स्वेच्छा से अपनी छतों पर दिए मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी कर प्रधानमंत्री का समर्थन किया जिसे जलाने के लिए जनता 8:45 बजे से ही अपनी छतों पर तैयार हो गई थी । जिन्होंने 9 बजते ही दिए मोमबत्ती है मोबाइल की रोशनी से शहर मेंं छाए अंधेरे को दूर कर दिया जिसके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया । सरूताल संदेश।।
काशीनगरी सहित गंगा- यमुना के मायके लोगों ने पीएम के आह्वान पर जलाया एक दीप देश के नाम ।। चिरंजीव सेमवाल