कच्ची शराब बेचनी व लॉकडाउन का उल्लंघन करना पडा भारी, धरासू पुलिस ने किया मुदमा दर्ज।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,। थानाध्यक्ष धरासू ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी व आपदा प्रबंधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल ने बताया कि गुरुवार देर रात ग्राम चिनियाली में मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा कच्ची शराब बना कर बेचते समय जमन लाल पुत्र घुगतया लाल निवासी चिनियाली को 10 लीटर कच्ची शराब की तश्करी करते हुए पकड़ा है। जिसे लॉक डाउन का उल्लंघन मानते हुए धारा 188 में मुक़दमा दर्ज कर दिया।।
वहीं दूसरी ओर देवीसौड़ के आर्क ब्रिज में दो व्यक्ति एक स्कूटी पर आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर व हाथ देकर रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस को देखकर स्कूटी को पहले धीरे कर अचानक स्पीड तेज कर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और लगभग 1 किलोमीटर दूर उन्हें धर दबोचा। पकड़ने पर पता चला कि वह बिना अनुमति के उत्तरकाशी जनपद की सीमा को पार कर रहे थे । इन पर भी लोक डाउन का उलंघन करने पर आपदा प्रबंधक और धारा 188 ,269 व 270 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें एंबुलेंस पर उत्तरकाशी ले जाकर क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है।।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेघा ऑल कोटी विनोद पंवार ,रजनीश, सतीश चंद्र आदि थे ।