कोरोना का डर :  वन गुर्जरों के उत्तकाशी आने का लगे प्रतिबंध क्षेत्र पंचायत प्रमुख  विनीता रावत ने सीएम को लिखा खत ।। (चिरंजीव सेमवाल)
कोरोना का डर :  वन गुर्जरों के उत्तकाशी आने का लगे प्रतिबंध क्षेत्र पंचायत प्रमुख  विनीता रावत ने सीएम को लिखा खत ।। (चिरंजीव सेमवाल)


 

 

उत्तरकाशी,6 अप्रैल ।  क्षेत्र पंचायत प्रमुख  भटवाड़ी  श्रीमती विनीता रावत ने  जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर  उत्तरकाशी जनपद के बुग्याल  में  इस बार वन गुर्जरों के आने पर  प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई।  

 सोमवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती रावत ने डीएम डा. आशीष चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषितकिया। पत्र मैं कहा गया कि  इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से संपूर्ण देश मैं  लॉकडाउन लागू है। ऐसे में यदि यहां वन गुर्जर आते हैं तो वन गुर्जरों के साथ कोराना संक्रमण की संभावना है यहां अधिक बढ़ जाती है उन्होंने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि वन गुर्जरों से यहां के बुग्याल मैं पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा वन गुर्जर सहारनपुर की सीमा एवं देहरादून हरिद्वार क्षेत्रों से यहां आते हैं जिनसे कोरोना महाभारत संक्रमण का दल यहां के लोगों को डर सताने लगा। उन्होंने कहा कि यहां के प्रशासन द्वारा अभी तक जनपद वासियों के सुरक्षा 

  विषम परिस्थितियों में दिन रात अपना कार्यों का निर्वाह कर रही  हैं।   ऐसे मैं यदि वन गुर्जरों की परमिशन उत्तरकाशी जनपद में बंद नहीं होती है तो यहां तो यहां कोरोना का संकट गहरा सकता है। उन्होंने कहग कि  की आड़ में जनपद में लॉकडाउन के दौरान  अवैध रूप से  एक भी घुसपैठ होने से संभावना भी बढ़ सकती है। बताया    गर्मी आते ही उत्तरकाशी जिले की विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों वन गुर्जर अपनी सैकड़ों मवेशियों के साथ उत्तरकाशी जनपद की उच्च हिमालय क्षेत्रों का रुख करते हैं।