कोरोना महामारी के दौरन जरूर करे रक्तदान: वीना नौटियाल।। चिरंजीव सेमवाल

कोरोना महामारी के दौरन जरूर करे रक्तदान: वीना नौटियाल।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी।  कोरोना महामारी के दौरान  ब्लड बैंकों की जरूरत है। मानपुर क्षेत्र की पू०क्षेपं० सदस्य  एवं  प्रदेश कार्यकारी समिति महिला मोर्चा भाजपा की सदस्य वीना नौटियाल ने 
 जिला अस्पताल मैं रक्तदान किया है।
गुरुवार को जिला अस्पताल मैं वीना नौटियाल अपने पति दिनेश नौटियाल के साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा ने
कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न चिकित्सालयों के ब्लड बैंको को रक्त की कमी से  जूझना पड़ रहा है। जिस कारण अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने जिले के सभी वर जनप्रतिनिधिगणों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, सामाजिक  कार्यकर्ताओं व सभी जनमानस से  रक्तदान करें  करने की आपील की है।
         श्रीमती नौटियाल ने बताया कि लोगों के  प्रेरणाके लिये हमने  स्वयं  मास्क बनया ओर ग्रामीणों   को  वितरण किया ,आज गांव -गांव में लोग स्वयं मास के तैयार कर रहे हैं।
    उन्होंने बताया कि   जिला अस्पताल उत्तरकाशी  मैं  ब्लड बैंक कार्यरत कर्मी डॉ० अर्चना मोहन, मनोज नौटियाल, अरविन्द मटूडा,प्रदीप चौहान एवं श्रीमती शैलेन्द्री सेमवाल  रक्तदान के लिये  जनमानस को जागरुक कर रहे हैं