कोरोना रहित पहाड़ी जनपदों को मिले अंतर  जनपदीय आवागमन की छूट : विजयपाल सजवाण।। चिरंजीव सेमवाल

 


 


कोरोना रहित पहाड़ी जनपदों को मिले अंतर  जनपदीय आवागमन की छूट : विजयपाल सजवाण।। चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी,। गंगोत्री क्षेत्र पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  विजयपाल सजवाण ने  सरकार  से लॉक डाउन मैं उन पहाड़ी जनपदों मैं अंतर जनपदी छूट देने की  मांग  उठाई जहां कोरोना संक्रमित के कोई मामले नहीं है।   कहा है कि पहाड़ी जनपद मैं अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है और उन के  आजीविका के सादन  कृषि और पशु व्यवसाय  है।  लेकिन लॉक डाउन के चलते लोग कृषि कार्य के लिए इधर से उधर नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 14 अप्रैल को लॉकडाउन के 21 दिन पूरे हो रहे हैं।  काश्तकारों के लिए ये सीजन अति महत्वपूर्ण है। इस दौरान जहां बागवानी काश्तकारों के लिए सबसे पीक सीजन माना जाता है वही आलू की बुवाई मंडवा की बुवाई धान की बुवाई का सीजन शुरू हो चुका है। वही आने वाले कुछ समय बाद फसलें पकने की भी शुरू हो जाएंगे । श्री सजवानी ने  सुझाव पत्र में कहा है कि जनपद की सीमाओं को  प्रशासन सील जारी जरूर रखें ताकि जनपद की सुरक्षा बनी रहे।   उन्होंने कहा है कि उत्तरकाशी जिले के युवक विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं लॉक डाउनन के कारण फंसे हुए हैं मुझे सैकड़ों लडकों का फोन आ रहा है वे विपरीत परिस्थितियों में रहे हैं । उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर कहा  कक देशभर के राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति का मालूम हो।  उन्होंने भारी राज्यों में फंसे युवकों को सरकार से 14 अप्रैल के बाद घर विपस का सुक्षाव देते हुये 14 दिन के क्वारंटाइन मैं रखा जाय है।  


उन्होंने कहा कि   गंगोत्री विधानसभा के समस्त नगरवासी व ग्रामवासी इस विषम परिस्थिति में लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाये रखे, हम सबकी एकजुटता और सतर्कता से कोरोना जंग पर विजय प्राप्त करेंगे। ऐसा मुझे दृढ़ विश्वास है। इन विषम परिस्थितियों मे, मै और कांग्रेस पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर "कोरोना वायरस" से बचाव के हर कदम पर सरकार के साथ खड़ी है।