कोरोना वैश्विक महामारी का मुकाबला  के लिये  एकजुटा जरूरी : रमोला ।।   लॉकडाउन में फंसी जनपद  के हजारों लोगों  को सरकार   सुरक्षा व खाने-पीने करे इंतजाम ।।चिरंजीव सेेेमवाल

 


उत्तरकाशी।  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उत्तरकाशी   प्रकाश चंद रमोला ने कहा कि  कोरोना महामारी के संक्रमण ने पूरी दुनिया सहित हमारे देश को भी अपनी चपेट मे ले लिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है। श्री रमोला ने कहा कि  देश में भी कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिये हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा।  उत्तराखण्ड एवं जनपद उत्तरकाशी के हजारों लोग, जो अन्य राज्यों में है, मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि उन सभी लोगों के सुरक्षा एवं खाने-पीने की संपूर्ण इंतजाम करे। हम सबके लिये दिन-रात आवश्यक सेवाआें में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, हमारे पुलिस के साथी एवं अन्य जिम्मेदारी अधिकारियों का धन्यवाद करते है, जो अपने परिवार की प्रवाह न कर अपनी जान जोख़िम में डालकर हम सबकी सुरक्षा पर खडे़ है। हम सबका भी कर्तव्य बनता है कि आदेशानुसार नियमों का पालन करें।
कोरोना वायरस के ख़तरे से निपटाने के लिए अधिकांश विशेषज्ञों की राय है कि भीड़-भाड वाले इलाकों से दूर रहे एवं अनावश्यक इधर-उधर जाने से बचे और सोशल डिस्टेंट का विशेष ध्यान रखें। अपने घरों सहित आस-पास के घरों मे भी स्वछता रखें, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त भी कुछ बुनियादी उपाय करें। घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सतर्क रहे खुद सावधानी बरतें एवं दूसरों को भी सावधान करें।
 श्री रमोला ने कहा कि यदि मेरे सहयोग की कभी भी, कहीं भी, किसी को भी आवश्यकता हो तो आप मुझे बेफिक्र होकर मुझसे सोशल मीडिया य दूरभाषा 9412047331 पर संपर्क करें।