लॉकडाउन अवधि में नहीं होने देगें आवश्यक सेवाओं की कमी, डीएम बोले प्रशासन का करें सहयोग ।।चिरंजीव सेमवाल 


  उत्तरकाशी,।  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपदवासियों  से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन अवधि में प्रशासन का सहयोग करें। आवश्यक सेवाओं व वस्तुओं  की कतई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन  नाजुक दौर में जनता को सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है।


 डीएम  ने राजस्थान डुंगरपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि देश मे लॉक डाउन अवधि के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में काम करने वाले बाप बेटे मोटर साइकिल से अपने गांव पहुँचे थे। कुछ दिन बाद जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले।


 उन्होंने जनपदवासियों को आगाह किया कि  इस प्रकार की गलती हमारे जनपद मे कतई न हो। यह गलती आप औऱ आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने जनता से पुनः अपील की है कि आप जहाँ है वहीं रहिए शासन प्रशासन हर सम्भव आपकी मदद के लिए तैयार है।