मनरेगा कार्यों  की अधिकरियों के साथ   किया चर्चा  रोजगार दें: विनीता।।चिरंजीव सेमवाल
मनरेगा कार्यों  की अधिकरियों के साथ   किया चर्चा  रोजगार दें: विनीता।।चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी।  क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी  विनीता रावत ने खंड विकास अधिकारी एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा के कार्य बारे में विस्तार से चर्चा की तथा पिछले वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के अनुसार कार्य न होने पर नाराजगी जताई। प्रमुख ने कहा कि मनरेगा के तहत निधार्रित लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किये जाय। बैठक में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये 12 करोड़ 15 लाख का बजट पास किया गया। उन्होंने कहा कि वतर्मान समय में कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में लोग गांव पंहुचे है,ऐसे सभी लोगों के मनरेगा के तहत जाॅब काडर् बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाय।

 

बैठक में प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के सभी प्रदेशों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। कठिनाई के इस दौर से देश के समस्त मजदूरों के समक्ष अपनी आजीविका चलाने की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिये बाहारी प्रदेशों में गये सभी मजदूर अपने घरांे में लौट रहे है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ऐसे सभी मजदूरों को गांवों में रोजगार देने के लिये जाब बनाने के निर्देश दिये है। बैठक में बताया गया कि विकास खंड के 50 से अधिक गांवों में मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं को कायर् प्रारंभ हो गया है। 30 ग्राम पंचायतों में नए कायोंर् के स्टीमेट तैयार कर ऑनलाइन करने के लिये कनिष्ठ अभियंताओं को कायर्वाही करने को कहा गया। प्रमुख श्रीमती विनीता रावत ने कहा कि वतर्मान में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार मनरेगा में सिंचाई ,कृषि एवं जल संरक्षण आदि कायार्ें को प्राथमिकता दी जाय। उन्होंने भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य को मूहतर् रूप देकर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा। इस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाय। प्रमुख ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बदार्स्त नही की जायेगी।