मोरी के जखोल गांव मैं लॉकडाउन का उल्लंघन  विशु  मेले में जुटी भीड़,  50 लोगों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज ।।चिरंजीव सेमवाल
 

मोरी के जखोल गांव मैं लॉकडाउन का उल्लंघन  विशु  मेले में जुटी भीड़,  50 लोगों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज ।।चिरंजीव सेमवाल


 

उत्तरकशी,18अप्रैल । कोविट 19 महारी के चलेते देश भर मैं चल  रहे  लॉकडाउन के उल्लंघन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को  मोरी पुलिस ने जखोल मेले में बिना अनुमति के लोगों ने मेले में शिरकत की जिसे पुलिस ने गांव के लगभग 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

 मामले मैं थानाध्यक्षमोरी  केदार सिंह चौहान ने बताया कि मोरी क्षेत्र के थानाध्यक्ष केदार सिह चौहान ने बताया कि मोरी क्षेत्र के थानाध्यक्ष केदार सिह चौहान ने बताया कि मोरी क्षेत्र के पौराणिक मेले  लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर पाया गया कि  सोमेश्वर मंदिर में काफी लोग एकत्रित हो गए थे जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  लोकडाउन का उलंघन करते हुए  सोमेश्वर मंदिर में काफी लोग एकत्रित हो गए थे जिनके खिलाफ पांच नामजदों सहित 50 लोगों के खिला 188 आई पी सी व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है गया है। कोरोना वैश्विक माहमारी के चलते इस वर्ष देर भर मैं लॉकडाउन के चलते व सोशल डिस्टेंस को  बनाए रखने के लिए धारा 144 के लागू होने के शासन के निर्देसनुसार सभी मेले धार्मिक अनुष्ठान सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगाई गई थी किंतु शुक्रवार को जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कई लोग एकत्रित हुए है।

 

 ग्रामीणों का कहना है कि  हर वर्ष जखोल गांव में पँचगाई, बडासु,अडोर पट्टियों के 22गांव का सोमेश्वर महाराज मंदिर जखोल में पौराणिक  विशु  मेला लगता है । हमने परंपरा अनुसार  परंपराओं को बरकरार रखने के लिए  देवी देवताओं की  पूजा अर्चना  को बरकरार रखने के लिए धार्मिक कार्यक्रम को   सादगी के साथ  मनाया है ।

 जिस पर मोरी पुलिस ने  50 लोगों के खिलाफ आई पी सी धारा 188 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत थाना मोरि में मुकदमा दर्ज किया  है।