मोरी के लिये कोरोना से निपटने के लिये जिला पं स.हाकम सिंह व कृपाल राणा ने उपलब्ध करायी सामग्री।। चिरंजीव सेमवाल

मोरी के लिये कोरोना से निपटने के लिये जिला पं स.हाकम सिंह व कृपाल राणा ने उपलब्ध करायी सामग्री।। चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी। देश में बढ़ते कोरोना को प्रकोप देखते हुए, मोरी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह राणा सीमांत विकास खंड मोरी के लिए एक लाख की धनराशि से उपजिलाधिकारी पुरोला को  सामग्री उपलब्ध करवाई। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह एवं कृपाल सिंह राणा ने बताया कि  लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुये  हम स्वयं गांव नहीं जा रहे हैं ।कोरोना का प्रकोप देखते हुए गांव न जाकर   वापस देहरादून को लौटा हें। मास्क 1000,सैनिटाइजर100 ली. ,25 लीटर हाइपो,25 kg ब्लीचिंग पावडर, सामग्री उपलब्ध करवाइए हैं।