मोरी के मसरी गांव में आग से 26 भवन जलकर राख: डीएम ने बुलाई आपात बैठक, रिलीफ टीम रवाना।।चिरंजीव सेमवाल

 


मोरी के मसरी गांव में आग से 26 भवन जलकर राख: डीएम ने बुलाई आपात बैठक, रिलीफ टीम  रवाना।।चिरंजीव सेमवाल


  उत्तरकाशी 10 अप्रैल।  मोरी ब्लॉक के  दूरस्थ क्षेत्र मसरी गांव में अचानक दोपहर मैं आग लग गई। आग  26 मकान जल कर राख हो गये जबकि 8 घर आंशिक रूप से  जल गए।  इसमें 6 गाय, 2 बछडे  जल गये । अग्निकांड की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आपात बैठक बुलाकर प्रशासन व पुलिस की टीम समेत मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना की।   
 घटना शुक्रवार की है जब लोग अपने खेतो के काम लगे थे कि  दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने आनन-फानन में अपना काम छोड़कर की आग बुझाने में जुट गए। 
  डीएम ने रेखीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। रेडक्रॉस से खाद्यान्न, टैंट,कंबल बर्तन आदि जरूरी सामान जनपद से भेजने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जरूरी सामान को लेकर समस्या नही आने दी जाएगी। प्रशासन हर सम्भव पीड़ित परिवार के साथ है  जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकतानुसार सतलुज कम्पनी से बर्तन इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है। तत्काल रिलीफ के लिए होम्योपैथी स्वास्थ्य केंद्र मसरी का उपयोग करने,पशुओं की क्षति की आशंका को देखते हुए तत्काल पशुचिक्तसों की टीम भेजने,बिजली,पेयजल की आपूर्ति तत्काल सुचारू करने व अहेतुक धनराशि वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।


     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंरियाल, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, ओसी/डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान,सीवीओ डॉ प्रलंयकारनाथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।
इधर घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी पुरोला एवं राजेश की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा कि गाँव की अनुसूचित बस्ती में आग लगी वहां दर्जनों परिवार रहते हैं। गांव से मिली सूचना के अनुसार अभी तक  जान माल  के नुकसान की सूचना नहीं है।