मोरी के मसरी गांव में अचानक लगी आग,   ग्रामीण जुटे आग बुझाने में।। चिरंजीव सेमवाल

 


मोरी के मसरी गांव में अचानक लगी आग, 
 ग्रामीण जुटे आग बुझाने में।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के  दूरस्थ क्षेत्र मसरी गांव में अचानक दोपहर मैं आग लग गई। आग  कई घरों को तक पहुंच गई । 
 घटना शुक्रवार की है जब लोग अपने खेतोंं के काम मैं  लगे थे कि  दोपहर को अचानक गांव मैं आग लग गई। आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने आनन-फानन में अपना काम छोड़कर  आग बुझाने में जुट गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी पुरोला एवं राजस्व की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा कि आग गाँव की अनुसूचित बस्ती में लगी वहां दर्जनों परिवार रहते हैं। गांव से मिली सूचना के अनुसार अभी तक  जान माल  के नुकसान की सूचना नहीं है।