निजी शिक्षण संस्थान: लॉकडाउन के दौरान दे मानवता का परिचय , शिक्षकों एवं कर्मियों को दे वेतन : सजवाण।।डीएम को पत्र लिखकर निजी स्कूलों के प्रबंधकों को निर्देशित करने का किया अनुरोध ।।
उत्तरकाशी, । गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निजी शिक्षण संस्थानों को लॉकडाउन के दौरान अपने अपनी शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन देने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया ।
प्रेषित पत्र मैं कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यालय प्रबंधन भी मानवता के आधार पर कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन वहन करने की करें उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया था, जिसमे निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 03 माह की फीस माफी सहित कार्यरत कर्मचारी एवं शिक्षकों के लॉकडाउन के दौरान का वेतन वहन करने की मांग की गयी थी। ताकि इन्हें लॉकडाउन के दौरान अपनी आजीविका चलाने मे राहत मिल सके
श्री सजवाण ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मार्च से स्कूल कालेज बंद है आज स्थिति के हिसाब से सरकार को इस और सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। जिससे इन शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों सहित कार्यरत कर्मचारी एवं शिक्षकों को उचित राहत मिल सके।