राष्ट्रीय अनुसू. जन.आओग की सदस्य डॉ. स्वराज विद्वा ने पेश की अनुठी मिशाल , अपने पूरे कार्यकाल तक  वेतन का 30 ℅  देगी प्रधानमंत्री केयर फंड में ।।चिरंजीव सेमवाल


 उत्तरकाशी।   कोरोना वैश्विक  महामारी से जंग के लिये राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ सरोज स्वराज विद्वान अनुठी मिशाल पेशकर  अप्रैल महिने से लेकर के अपने संपूर्ण कार्यकाल तक  वेतन से 30% की कटौती का ऐलान कर दिया है। डॉ सरोज स्वराज विद्वान ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने वेतन का 30% कटौती करने का ऐलान किया है। डॉक्टर विद्वान ने कहा है कि आज संपूर्ण देश  संकट में है, जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री विशेषज्ञों की राय लेकर देश को इस संकट की घड़ी से बचाने के लिए है दिन- रात कर रहे हैं । निश्चित तौर देश के प्रधानमंत्री  की सूझबूझ से  कोरोना हारेगा भारत जीतेगा । उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है।
  संकट किसी घड़ी में देश भर मैं अपनी पूरी सेवा दे रहे  कोरोना  युद्ध की बड़ी  भूमिका  हैं। देश भर मैं   चिकित्सक, पैरामेडिकल  कर्मियों  , सुरक्षा कर्मी र्यावरण मित्र ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सफाई अभियान, सैनिटाइजर आदि कार्य युद्ध स्तर से कर विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी दे रहे  हैं।