उत्तरकाशी,। उत्तरकाशी जनपद में सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर वैश्विक महामारी के दौरान भी नामी निजी स्कूलों प्रबंधक फीस वसूलने के फरमान जारी कर रहे हैं। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र लिखकर निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों से लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली को लेकर गहरी नाराजगी जतायी । उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नहीं होगा है।
श्री सजवाण ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित पत्र मैं कहा गया कि
नोबल कोरोना कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देशभर के स्कूल,कॉलेज पूर्णतः बंद है। छात्र-छात्राओं को घर पर ही रहने की हिदायत शासन प्रशासन द्वारा दी जा रही है। अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया है कि विभिन्न निजि शिक्षण संस्थानों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। जहां इस वैश्विक महामारी के दौर में अनेक लोग राहत कार्यों में जुटकर एक दूसरे की मदद कर रहे है, वहीं निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नही है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अभिभावकों की उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में 03 माह की फीस माफी हेतु संबंधित शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करने की माग की है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जनपद मैं दर्जनों निजी स्कूल प्रबंधक है इनमें से इकलौते प्रतिष्ठित गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधकों द्वारा खुलकर प्रशासन को पत्र देकर अवगत करवाया है कि हम अपने अभिभावकों से 3 महीने तक कोई शुल्क नहीं लेंगे । जबकि जिले भर के अन्य शिक्षण संस्थानों ने लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको बैंक से फीस जमा करने का फरमान सुना दिया। जिससे कि जिले के अभिभावकों में स्कूल प्रबंधकों के प्रति भारी गुस्सा व्याप्त है।