स्वामी चिदानन्द मुनि ने यूपीके सीएम योगी नाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि।। आज एक जिम्मेदार पिता और महान विभूति को खो दिया: स्वामी चिदानन्द मुनि: स्वामी चिदानन्द।।
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती महाराज ने उ.प्र. के सीएम योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
स्वामी ने कहा कि आज हमने आनन्द सिंह बिष्ट के रूप में एक जिम्मेदार पिता और एक महान विभूति को खो दिया हैं । भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उन्हें शांति प्रदान करें और मां गंगा उन्हें अपनी गोद में स्थान प्रदान करें। उनके विचारों की रोशनी माननीय योगी जी के जीवन में स्पष्ट दिखायी देती है।
योगी के पूर्व आश्रम के परिवार में इतनी बड़ी क्षति हुई है और वे कोरोना महामारी के संकट के समय उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा से निरत नहीं हुये, केवल इतना ही कि मेरे प्रदेश और मेरे देश की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है, इस भाव से, नम आंखों से अपने राजधर्म का पालन करते हुए उन्होंने एक आदर्श प्रस्तुत किया है, कैसे अद्भुत है हमारे योगी जी उन्हें प्रणाम, उनकी राष्ट्र भक्ति को प्रणाम।
योगी के पिताजी का जाना बिष्ट परिवार, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। इस दुःख के समय में बिष्ट परिवार को ईश्वर आत्मबल, शक्ति दे।