त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लिए 8 फैसले।।
कल से श्रीनगर मेडिकल कालेज में COVID 19 की जांच शुरू की जाएगी। इसी के साथ ही रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के लिए स्टाफ भी मंजूर किया गया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग में ऑनलाइन परीक्षा कराने एजेंसी फाइनल करने को सीएम को अधिकार दिया गया है। त्यूणी प्लासू, आराकोट त्यूणी प्रोजेक्ट सिंचाई से लेकर यूजेवीएनएल को सौंपने पर फैसला लिया गया है।
रिटायर डॉक्टर्स के लिए आरक्षित 100 पदों को मूल 2735 पदों में ही जोड़ा, 100 पदों पर भी होगी भर्ती जबकि डेंटिस्ट के लिए आरक्षित 150 पदों को भी मूल 2735 पदों में जोड़ा गया है। आरक्षित 150 पदों में 80 ही पदों डेंटिस्ट पर आए थे।
प्रदेश में COVID 19 के लिए वर्तमान समय में 16 अस्पताल रिजर्व हैं और मेडिकल स्टाफ प्रभावी ढंग से अपना कार्य कर रहा है। कैबिनेट में किसानों को बीज खरीदने पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी पर सरकार ने लगाई मुहर।
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2018 में रिटायर्ड डॉक्टरों को भर्ती के लिए निकाले थे जिसमे 3 पद भरे थे लेकिन रिटायर्ड डॉक्टरों के ज्वाइन न करने पर आज कैबिनेट ने 100 पदों को वापस लेकर भर्ती की अनुमति दे दी है।
आयुर्वेदिक के अंतर्गत होम्योपैथिक(आर्सेनिक एलबम 30) इम्यूनिटी पावर बढाने के लिए खरीदी जाएगी दवा। कोरोना वरियर्स के लिए खरीदी जाएगी दवा जिसके लिए कैबिनेट ने 2 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि जारी की है।