उत्तराखंड के लिये गुड न्यूज़ : दूसरे दिन भी नहीं आए नए केस 5 की अस्पताल से छुट्टी, 30  रही संख्या।।चिरंजीव सेमवाल

उत्तराखंड के लिये गुड न्यूज़ : दूसरे दिन भी नहीं आए नए केस 5 की अस्पताल से छुट्टी, 30  रही संख्या।।चिरंजीव सेमवाल



देहरादून। उत्तराखंड के लिये राहत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना का आज भी कोई नया मामला नही आया है। जिससे राज्य में कोरोना के मामले 35 पर ही अटके हैं। आज जांच के लिये भेजे गए 101 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वही 35 कोरोना के मरीजों में से 5 की अस्पताल से इलाज के बाद जल्द छूटी  होने की खबर है  30 लोगों का उपचार चल रहा है।


*Corona Update*


देहरादून


उत्तराखण्ड में आज 101 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव


आज भी कोई नया मरीज नहीं आया कोरोना पॉज़िटिव


2 दिन से 35 पॉज़िटिव के साथ उत्तराखंड की स्थिति स्थिर बनी हुई है।।


स्वास्थ्य महानिदेशालय ने आज का हेल्थ बुलेटिन जारी किया


आज आई नेगेटिव रिपोर्ट में कई जमातियों की रिपोर्ट भी शामिल।।


अबतक राज्य में कुल 1688 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।।


इनमें से 1320 की रिपोर्ट नेगेटिव मिल चुकी है, 333 रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।।


अबतक राज्य में 40413 होम क्वेरेंटीन और 3777 संस्थाओं में क्वेरेंटीन किये गए हैं


होम क्वेरेंटीन से हटाकर संस्थागत क्वेरेंटीन करने की तादाद बढ़ रही है।।