उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच की पहल, कोरोना के दौरान स्थानीय काश्तकारों की सब्जियां पहुंचा रहे हैं लोगों तक।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,9 अप्रैल। कोरोना त्रासदी के कारण देश में चल रहे लॉक डाउन चल रहा है । जिला मुख्यालय मैं सब्जियां मैदानी क्षेत्रों से आ रही हैं इससे लोगों को कोरोना का भय सता रहा है तो दूसरी ओर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए भी चुनौती हो रही थी। इसके लिए
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच स्वैछिक संगठनो,सामाजिक कार्यकर्ताओ का साझा मंच के बैनर तले
सहयोगी संस्था- जाड़ी संस्थान,रेणुका समिति,रिलांयस फाऊंडेशन,एसबीएमए ने मौहल्ले वार सब्जियों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इससे एक और जहां कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंस बना रहेगा वही स्थानीय काश्तकारों की नगदी को भी बढ़ाओ मिल रहा है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते किसानों की नगदी फसलें सब्जियां सीधे मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसके चलते काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीर छाई हुई थी ।
जाड़ी संस्था के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया कि
वैश्विक आपदा की घड़ी मै हमने एक अभिनव प्रयास किया किया है। उन्होंने बताया कि सरकार एवं अन्य संस्थाएं अपने स्तर पर राशन एवं राहत पहुंचा रही हैं वहीं हम लोगों द्वारा किसानों की मटर एवम् आलू की फसल को बाजार में ला कर उनकी आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास किया गया। इस कार्य का एक पक्ष ये भी रहा की जब हमारे साथी फसल का बाजारीकण कर रहे थे। ग्राहक नाराज हो कर फसल ना लेने की बात कह रहे थे और कुछ लोग हमारे साथियों को आलू मटर का बोरा उठाते हुए शायद ये समझ बैठे की शायद ये सब्जी बेचने का काम करने वाले ही लोग हैं। लेकिन इस कार्य करने के लिए हमें जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश कुमार डंडरियालने हमें विकास भवन में स्टॉल लगाने की अनुमति दे कर बहुत सहायता करी साथ ही स्वयं इस कार्य के संपादन में बहुत सहयोग किया गया उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी ,डुंडा आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने हमें लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की परमिशन एवं कलेक्टरेट परिसर मै गोदाम की व्यवस्था कर दी गई। सब्जियों के लिए गोदाम आदि की व्यवस्था की है उन्होंने बताया कि हम कुन्सी,बग्याल गावँ,मांगलि सेरा,ओल्या,बग्याल खेत,फेडी,कल्याणी आदि गांवों से किसानों की सब्जियां बाजार तक ला रहे हैं।
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच के संदीप उनियाल, कमलेश गुरुरानी,द्वारिका प्रसाद सेमवाल , राखी राणा, रमेश चमोली,दिगंबर पालीवाल, मनमोहन नौटियाल,भूपेंद्र रावत,मंयक नौटियाल,प्रज्जवल उनियाल आदि लोग शामिल हैं।
इन इन स्थानों पर इस समय मिलेगी स्थानीय सब्जियां
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच के द्वारा मटर व आलू निम्न स्थानों पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
कल हमारी तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर रहेगी।
- सुबह 8 से 10 बजे तक कलेक्ट्रेट
- एन आईएम (निम )12 बजे
- 8 से 10 बजे कोटबंगला
- 10 :30 से 1 बजे तक
विकास भवन
साथ मे घर से थैला जरुर लाये।।