उत्तरकाशी:  डीएम का फरमान लॉकडाउन मैं खाली बैठे गुरुजी  बुझायेंगे  वनाग्नि।। चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी:  डीएम का फरमान लॉकडाउन मैं खाली बैठे गुरुजी  बुझायेंगे  वनाग्नि।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकशी,। कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्कूल  बंद है और गुरुजी इन दिनों आराम फरमा रहे हैं। लेकिन उत्तरकाशी डीएम डा. आशीष चौहान ने आराम फरमा रहे गुरुजनों को अब उत्तरकाशी के सबसे घने जंगलों की आग बुझाने के लिए पत्र जारी कर दिया है। डीएम ने अपने पत्र में प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी उत्तरकाशी, प्रभागीय वन अधिकारी यमुना वन प्रभाग बड़कोट, एवं टौंस भाग पुरोला को पत्र लिखकर शिक्षकों को वनों की अग्नि बुझाने के लिए ट्रेनिंग देने के भी निर्देश दिए हैं। इधर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी को भी पत्र लिखकर जिले के शिक्षकों को  वनों की आग बुझाने की ट्रेनिंग के लिए निर्देश दिए हैं।
डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि इस समय विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी में संपूर्ण मशीनरी लगी हुई है इस दौरान फायर से जनवी शुरू हो चुका है। जिसमें करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो जाती है। लिहाजा महामारी के दौरान बंद पड़े स्कूलों के शिक्षकों को भी  गांव - गांव मैं सर्वेक्षण एवं वनों की अग्नि बुजाने मैं अपना योगदान देना सुनिश्चित करेगें।।