उत्तरकशी,(सरूताल)। पहाड़ों मैं डॉक्टर्स आनेको तैयार नहीं जिसे यहां स्वास्थ्य सेवाएं ना के बराबर हैं यही वज रही कि पहड़ के अधिकतर अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं।
उत्तरकशी जिले मैं स्वास्थ्य सेवाओं ना के बराबर हैं , लेकिन एक - दो डॉक्टरों के बदोलत जिले सभी स्वास्थ्य सेवाएं रेल के डिब्बों के भांति दौड़ रही है जिससे सैकड़ों जिंदगियां बचाई जा रही हैं।
उत्तरकाशी में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक एवं वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस.डी. सकलानी ने जिले भर मैं इकलौते सर्जन हैं इन्हीं की बदौलत आज जिला अस्पताल काफी हद तक रेफर सेंटर बनने से बचा है ।
शुक्रवार को जिला अस्पताल मैं धनपुर मानपुर निवासी माया देवी उम्र 50वर्ष पत्नी बुद्धि लाल पेट दर्द वा ब्लीडिंग करके भर्ती हुई। अस्पताल के डॉक्टर एस पी कुडियाल ने
अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन ककिया रिपोर्ट में ट्यूमर होना बताया । वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस डी सकलानी ने मरीज में खून की कमी को देखते हुये पहले ब्लड की व्यवस्था करवाई उसके बाद मरीज का सफल ऑपरेशन करने के बाद 3 किलो का ट्यूमर निकाला। बतादे कि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस डी सकलानी ने अब जिला अस्पताल मैं 60 अधिक ट्यूमर के ऑपरेशन कर दिये हैं।
उत्तरकाशी: जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस.डी. सकलानी ने किया ट्यूमर का सफल ऑपरेशन।।