उत्तरकाशी,। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कोविड-19 को लेकर जिले मैं उठाये गये कदमों के लिए जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के चौकसी के चलते जनपद खज ए ग्रेट के साथ -साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर नियंत्रण करने मैं सफल रहा हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने डीएम उत्तरकशी से कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की फीड बैक ली। उन्होंने बताया की जनपद मैं डीएम , पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपी जोशी की सतर्कता का ही परिणाम है कि जनपद मैं एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई और हमारा जिला पूरी तरह से सुरक्षित है।
जिला प्रशासन ने टिहरी पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, चंपावत आदि जनपदों के जनपदो के अपेछा सबसे अधिक 121 सेम्पल जांच के लिये भेजे गेये हैं। 114 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 7 की रिपोर्ट आनी बाकी है । श्री बिजल्वाण ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनपद वासियों को कुछ परेशानियां जरूर आई होंगी ,लेकिन यह बात भी किसी से छिपी नहीं कि उत्तरकाशी का जनमानस समझदार है ।जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान संयम बरतकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल के बाद नई गाइडलाइन के आने के बाद उत्तरकाशी जनपद वासियों को कुछ सो लेते दी जा रही हैं। इससे पूर्व मेने प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनिया सुबोध से वार्ता की जिससे काश्तकारों के लिए विशेष छूट पहली दे दी गई थी। लेकिन आने वाले 20 अप्रैल के बाद मनरेगा छोटे-छोटे काम सोशल डिस्टेंस के साथ सशर्त अनुमति मिलेगी । उन्होंने बताया कि हमारे जनपद में गंगोत्री -यमुनोत्री धाम है आगामी 26 अप्रैल को कपाट खुलने हैं ।उनकी यात्रा मार्गों को भी ठीक करना है उसके लिए भी जिलाधिकारी से विचार विमर्श किया गया है।
उत्तरकाशी: कोरोना से जंग जीतने में सफल रही डीएम डॉ.आशीष चौहान की टीम :बिजल्वाण।। एसपी, सीएमओ की सतर्कता से जिला सुरक्षित, जनपद वासियों का सहयोग भी रहा काबिले तारीफ ।। चिरंजीव सेमवाल