उत्तरकाशी। जिले मैं दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। आचानक तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के गंगा घाटी एवं यमुना घाटी कुछ क्षेत्रों मैं ओलावृष्टि से काश्तकारों के लिए मौसम की सबसे बुरी खबर है। इधर मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी ने बताया कि नुकसान की जल्द रिपोर्ट मंगाई जा रही है रिपोर्ट के बाद ही आंकलन लगाया जाएगा कि ओलावृष्टि कितना का नुकसान हुआ है ।
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के दिचलि व गमरी पट्टी में मंगलवार को हुई भारी ओलावृष्टि से रवि की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिस से किसानों के मन में मायूसी छा गई है ।
तेज ओलावृष्टि होने लगी जिससे गरीब किसानों की रवि की खड़ी व पकी फसल गेहूं ,जौ, मटर आदि को बहुत नुकसान हुआ। जिससे किसानों का मनोबल टूटने लगा । पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र सिंह रावत ने उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी से इस संबंध में वार्ता की एसडीएम डुंडा ने जोगिंदर सिंह रावत को आश्वस्त किया की किशासनो को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जांच करवा कर किसानों को यथासंभव मदद की जाएगी।
बता दे कि इन दिनों रवि की फसल तैयार है ऐसे में ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को भारी नुकसान की खबर है। जनपद में तेज बारिश के साथ हुई औलाद दृष्टि से पूरे क्षेत्र में फसलें बर्बाद होने की होने की आशंका बनी हुई है। पक्की जो की फसले बर्बाद हो गई। उधर बड़कोट तहसील की ठकराल पट्टी के सरनौल,चपटाड़ी, बचाणगांव,बसराली, सहित दर्जनों गांव में ओलावृष्टि की खबर है।