उत्तरकशी: गोस्वामी गणेश दत्त प्रबंधन समिति की पहल   नहीं लेंगे 3 महीने की फीस ।। निजी स्कूलों की मनमानी पर  सरकार की रोक , नहीं बढ़ा सकेंगे फीस न माफ।। चिरंजीव सेमवाल

 

उत्तरकशी । उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगा दी थी । हालांकि फिस माफ के भी कोई आदेश नहीं दिये। इसी बीच उत्तरकशी शहर के जान माने गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने  बड़ा निर्णय लेते हुए गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरा देश पीड़ित है। ऐसे में 1 महीने से अधिक समय से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्कूल कालेज  भी बंद है। उन्होंने निर्णय लिया है कि गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर प्रबंधन समिति 3 महीने तक अपने अभिभावकों से शुल्क नहीं लेगी।  प्रबंध समिति की ओर से हरिश सेमवाल ने  बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रबंधन समिति ने निर्णय कि अभिभावकों  तीन महीने की फीस नहीं लेगें।  अब जिले की तमाम निजी स्कूल प्रबंधकों को भी गोस्वामी इंटर कॉलेज गणेश दत्त इंटर कॉलेज पवन समिति से प्रेरणा लेकर 3 महीने का शुल्क माफ करना चाहिए।

 बतादे कि निजी स्कूलों एवं सरकार के बीच फीस को लेकर के लंबे समय से तकरार जारी था लेकिन सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं दे रहा था। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने प्राइवेट स्कूलों के ने फीस वृद्धि न किए जाने का आदेश जारी किया है। शिक्षा सचिव ने शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 में स्कूलों के द्वारा किसी भी तरह की फीस में वृद्धि न करने का आदेश प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के लिए जारी किया है।

आदेश में शिक्षा सचिव ने की भी कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों के द्वारा स्वेच्छा से फीस जमा करेंगे, स्कूल अभिभावकों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं देंगे। शिक्षा सचिव ने कहा है कि जो अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा करना चाहते हैं उन से केवल एक महीने की ही फीस जमा कराई जाए।

 

Popular posts
जिले में नौ और लोगों की रिर्पाेट आई कोरोना पाॅजिटिव,आंकड़ा 75 पंहुचा एक ही परिवार से चार लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर भैरव चैक गली को दूसरी बार किया सील ।।चिरंजीव सेमवाल
Image
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image