उत्तरकशी: तेजआंधी से ब्रेकडाउन ,पूरे जिले की बिजली गुल।। बड़कोट के पालर मैं गिरा पेड दो मंजिला मकान, ज्ञान सू मैं तीन घरों की उडी छत।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकशी,। जिले मैं लगातार हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की फसले तबाह कर दी है।
गुरुवार को तेज आंधी से बड़कोट पालर गांव मैं पेड़ गिरा जिससे दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रहा कि लोग बाल बाल बच गये। वहीं ज्ञानसू एचपी गैस ऑफिस के पीछे तीन मकानों के टिन छत उड़ने की सूचना है । ..
जिले मैं आई तेज आंधीतूफान से विधुत व्यवस्था पूरे जिले की बिजली गुल
प्रशासन ने कहा कि ब्रेकडाउन के तहत PTCUL 220 kv लाइन। ग्रिड की अनुपलब्धता के कारण सभी बिजली संयंत्र बंद हैं। आज बिजली शुचारू नहीं हो सकेगी । प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक पावर बैकअप की व्यवस्था का सुझाव दिया हैं।
यमुनाघाटी मैं नौगांव, पुरोला , मोरी, भटवाड़ी, ब्लॉकों में गुरुवार देर सायं को मूसलाधार बारिश व ने कहर बरपाया है। इससे काश्तकारों की नगदी फसल और सेब के साथ टमाटर की पौध व धान की नर्सरी को भारी नुकसान हुआ। किसानों ने
प्रशासन से क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की।
गुरुवार को देव साय हुई भारी बारिश से यमुना घाटी में ऐसा लगा जैसे मानसून की जैसी बारिश हुई है। तेज आंधी से बड़कोट पालर गांव मैं तेज हवाओं से पेड़ गिरा जिससे दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रहा कि लोग बाल बाल बच गये।