विधायक केदार रावत ने उत्तरकाशी  मैं ओलावृष्टि  से हुये नुकसान  के लिये डीएम दिया पत्र , आंकलन कर किसानों को दे अहेतुक राशि  ।।चिरंजीव सेमवाल


 


उत्तरकाशी। उत्तरकाशी मैं  ओलावृष्टि  चिन्यालीसौड़ ,नौगांव ब्लॉक के कई क्षेत्रों मैं फसलों को  हुुये नुुकसान को लेकर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने डीएम से  आंंकलन करने के निर्देश दिये हैं। 
 गत मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़, नौगांव ब्लॉक मैं ओलावृष्टि से  काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। विधायक श्री रावत ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि  चिन्यालीसौड़ दिचली- गमरी एवं नौगांव ब्लॉक के काश्तकारों की फसलों का भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने शीघ्र ही इसके आंकलन कर काश्तकारों को अहेतुक साहयता के साथ फसल  बीमा  के अंतर्गत क्षतिपूर्ति देने को कहा जिससे किसानों का मनोबल न  टूटे । 
  उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि होने  से गरीब किसानों की रवि की खड़ी व पकी फसल गेहूं ,जौ, मटर, बागवानी आदि को भारी नुकसान की सूचना है।  जिससे किसानों का मनोबल टूटने लगा।  किशासनोंं को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की आंकलन करवा कर किसानों को यथासंभव मदद किया जाय। इधर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने गत मंगलवार को जिले के कुछ भी लोगों में हुई ओलावृष्टि की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित उप 
जिलाधिकारियोंं को उपलब्ध कराने को कहा है।