विवाहिता महिला ने पेड मैं फांसी लगाकर की आत्महत्या, राजस्व टीम  मौके पर।।   चिरंजीव सेमवाल/सुरेश रमोला

विवाहिता महिला ने पेड मैं फांसी लग


        उत्तरकाशी,12अप्रैल।  चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के मुरोगी गांव की विवाहिता महिला ने घरेलू क्लेश के चलते पेड़ में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना कि सूचना मिलते ही तहसीलदार डुंडा मौके फर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गए हैं।
घटना रविवार कि है जब मुरोगी गांव कि  बीना देवी बीन उम्र लगभग 28 वर्ष ने  गांव के नजदीक जंगल में पेड़ से लटकर स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। आत्महत्या के कारणों का मालूम नहीं हो सका लेकिन  पारिवारिक क्लेस का मामला बताया जा रहा है। उक्त महिला का भंडारस्यू के टिपरा गांव से माइका था और सूचना मिलते ही मायके के परिजन भी मौके पर पंहुच गये है । यह मामला राजस्व क्षेत्र बडेथी चिन्यालीसौड़ का है सूचना मिलते ही तहसीलदार डुंडा   विरेंद्र सिंह रावत सहित कानून गो मौके पर पंहुच चुके हैं ।राजस्व निरीक्षक गेंदा लाल और राजस्व की टीम सुसाइड की सभी जानकारियां जुटा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक जाने तक सुसाइड के कारणों को खंगालने और पंचनामे की तैयारी की जा रही है। इसके बाद शब को पीएम के लिए उतरकाशी ले जाया जायेगा। इस आत्महत्या के मामले से पूरे दसगी क्षेत्र में सनसनी और मातम का माहोल बना हुआ है। तहसीलदार रावत ने बताया की आत्महत्या के कारणों की तप्तीश की जा रही है और पीएम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पायेगा।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image