ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी: रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव आए ,जिले मैं एक्टिव केस 13, कुल आंकड़ा केस 20, ।।चिरंजीव सेमवाल।
उत्तरकाशी में प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि जिले में कुल एक्टिव केस 13 हैं जबकि कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 20 है। रविवार को आए 6 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट में 4 लोग निसमोर के हैं जिनमें से एक महिला 5 महीने की गर्भवती है। 1 व्यक्ति दिल सौड का और 1 कुरोली का हैं जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लोग भारी राज्यों से आए थे तथा गर्भवती के ट्रीटमेंट के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
उधर वाररूम से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 6 लोगों की लिस्ट वेरीफाइड हुई है। अभी पूरी लिस्ट जारी चेक की जा जा रही है कि कितने केसे नेगेटिव है।