चमोली, पोखरी: व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षक करा रहे हैं छात्रों का कोर्स पूरा।।ऑनलाइन क्लासेज के प्रति छात्रों में बड़ी दिलचस्पी: उनियाल ।।चिरंजीव सेमवाल


चमोली, पोखरी ।  देश वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग लड़ रहा है तो वही इस समय का सदुपयोग करने के लिए शिक्षक छात्रों को  ऑनलाइन क्लासेस देकर  पाठ्यक्रम पूरा करने मैं लगे हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के शिक्षकों ने भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है जिससे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है ।
 अभिभावकों को भी इस मुश्किल दौर में बहुत बड़ी तसल्ली मिली है।
उक्त जानकरी देते हुये राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लेक्चर अभिषेक उनियाल का कहना है कि लॉक डाउन में छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित ना हो इसके लिए सभी विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है ताकि वह घर पर सुरक्षित रह कर अपना अध्ययन कर सकें। इसके लिए हम वीडियो लेक्चर पीपीटी हैंड रिटन नोट्स और गूगल क्लासरूम के माध्यम से ट्यूटोरियल तथा असाइनमेंट भी पूरे करवा रहे हैं।
अभिषेक बताते हैं कि खासकर पहाड़ों में कलेक्टिविटी की  समस्या सबसे बड़ी चुनौती है। जिसके कारण वीडियो लेक्चर में जब विद्यार्थी सवाल कर रहे होते हैं तो फ्लो टूट जाता है इसका ध्यान रखते हुए कॉलेज की वेबसाइट पर भी नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं ताकि किसी भी विद्यार्थी का कोर्स ना छूटे कुछ छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन या एंड्रॉयड फोन नहीं है उन्हें फोन करके पाठ्यक्रम बताते हैं ऑनलाइन क्लासेस का काम लॉक डाउन 2 से शुरू कर दिया गया है बच्चों को असाइनमेंट भी दिया जाता है।