ऋषिकेश, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कोराना पॉजिटिव महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मौत का यह पहला मामला सामने आया है। लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद ऋषिकेश के एम्स में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।
नैनीताल के लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉज़िटिव महिला की मृत्यु का कारण कोरोना नहीं माना
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
मृत्यु का कारण बताया गया है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम यानी हार्ट अटैक।।
उत्तराखंड में अब तक 57 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
उस दिन वह एम्स के इमरजेंसी के रेड एरिया में सुबह 11 बजे तक भर्ती रही। बाद में वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। महिला के साथ उसके पुत्र और पुत्री आए थे। महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 21 एक्टिव केस हैं।हि.स.