एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉज़िटिव महिला की मृत्यु का कारण कोरोना नहीं।। स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन मृत्यु का कारण बताया हार्ट अटैक


 

ऋषिकेश, ।   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)  ऋषिकेश में भर्ती  कोराना पॉजिटिव महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मौत का यह पहला मामला सामने आया है। लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद ऋषिकेश के एम्स में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। 

 

नैनीताल के लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉज़िटिव महिला की मृत्यु का कारण कोरोना नहीं माना


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन


मृत्यु का कारण बताया गया है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम यानी हार्ट अटैक।।



उत्तराखंड में अब तक 57 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

उस दिन वह एम्स के इमरजेंसी के रेड एरिया में सुबह 11 बजे तक भर्ती रही। बाद में वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। महिला के साथ उसके पुत्र और पुत्री आए थे। महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 21 एक्‍टि‍व केस हैं।हि.स.

Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image