जनपद के हर घर में पानी पहुचना प्राथमिकता: दीपक बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल





जनपद के हर घर  में पानी पहुचना प्राथमिकता: दीपक बिजल्वाण ।।  चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी,22मई।  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  भारत सरकार की जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल योजना को लेकर समीक्षा बैठक बुलायी। इस योजना के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति के घर मे नल से जल ग्रामीणों के घरों पर दिया जायेगा। 

शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय मैं  जिलापंचायत अध्यक्ष श्री   बिजल्वाण ने  विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलायी, जिसमे जल निगम, जल संस्थान, व स्वजल के अधिकारियों की मुख्य रूप से  उपस्थिति रहे।  जल जीवन मिशन के तहत भारत देश के प्रत्येक गावँ में पानी पहुंचना है वही इस योजना को लेकर उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में इस योजना का शुभारम्भ हो चुका है साथ ही वर्ष 2020 में भटवाड़ी बिलोक के प्रत्येक ग्रामसभाओं में नल से जल पहुचें के लक्ष्य को पूरा किया जाना है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद में सैकड़ों ग्राम सभाये हैं। जहां पर जनपद का 85 फीसदी लोग गावँ में ही जीवन यापन करते है।  इन ग्रामसभाओं में कई लोग ऐसे है जिनके घर में पानी की कमी के चलते भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है। जिसका एक उदाहरण चिन्यालीसौड़ के खालसी ग्राम सभा मे देखा जा सकता है। जहाँ के ग्रामीणों ने पानी की समस्या के कारण पिछले कई दशकों से अपने जीवन का कई अधिक समय सरकारी दफ्तरों व जनप्रतिनिधियों के घरों के चक्कर लगाए है सिर्फ एक पानी की पूर्ति के लिए। ऐसे ही दर्जनों गावँ आज भी उत्तरकाशी जनपद में है जहां पानी की कमी के चलते लोगों को आने घर गावँ को छोड़ कर जाना पड़ रहा है। पानी प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है, भारत सरकार की जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति को प्रत्येक दिन 55लीटर स्वच्छपानी दिया जायेगा। इस कार्य को करवाने के लिए जलसंस्थान, जलनिगम व स्वजल तीनो ही जनपद में इस कार्य की ग्रामसभा स्तर पर डीपीआर तैयार करेंगे जिसके बाद इस कार्य को ग्राम स्तर पर समिति या ई-टेंडर के आधार पर किया जायेगा। इस योजना में काम करने वाले सभी विभाग गावँ के किसी भी जलश्रोत से इस योजना का आरम्भ ना करे, पानी की गुणवत्ता व ग्रीष्मकाल मे न शुखने वाले जल श्रोतों से ही योजना ग्रामसभा को दिजानी चाहिए। पानी से जुड़ी सभी योजनाए बहुमूल्य होती है हर जीवजन्तु के लिए पानी बहुउपयोगी है। इस लिए से योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचना विभाग व जनप्रतिनिधियों को प्रथम दायित्व होता है। भविष्य में बहुमूल्य योजना भृस्टाचार की भेंट ना चढ़े। इसलिए जिला पंचायत उत्तरकाशी जनपद में इस योजना का स्वयं देखरेख करेगा। इस मौके जल संस्थान एक्शन एस डोगरा, पी ड़ी रावत स्वजल जेई व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंतुरा, मनीष राणा सहीत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारी मौजूद रहे।