कांग्रेस ने आयोजित किया सोशल मीडिया जन संवाद कायर्क्रम।। 6 माह तक प्रति परिवार को मिले 7500 रूपये ।। चिरंजीव सेमवाल
कांग्रेस ने आयोजित किया सोशल मीडिया जन संवाद कायर्क्रम।।

6 माह तक प्रति परिवार प्रतिमाह 7500 रूपये देने की भी कही बात।।

 

उत्तरकाशी । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर लाॅक डाउन के कारण देश की गिरती अथर्व्यवस्था और आम जनता की बढ़ती समस्याओं के निदान के लिये जिले के कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया जन संवाद कायर्क्रम के जरिये केंद्र व राज्य सरकार से देश के हर व्यक्ति के बैंक खाते में दस हजार सहायता राशि देने के साथ ही 6 महीने तक प्रति माह प्रति परिवार को 7500 रूपये देने की मांग की है।

 

पूर्व विधायक व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह सजवाण ने सोशल मीडिया जन संवाद कायर्क्रम में कहा कि घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गये है। उन्होंने घर लौट रहे सभी मजदूरों को निशुल्क राशन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार हुये सभी लोगों को मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत रोजगार दिया जाय। मनरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाय। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के लिए सरकार उचित स्वास्थ्य जांच व क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था करें। छोटे व्यापारियों और उद्यमों को आथिर्क सहायता प्रदान की जाय। लॉकडाउन के अवधि के दौरान स्कूलों की फीस माफी, निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों को वेतन सहित बिजली पानी के बिल माफ किया जाए। चारधाम यात्रा से पंडा समाज, होटल व्यवसायी, ट्रांसपोटर्, टैक्सी, मैक्सी, कैब, बस, डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर, होटल ढाबे, आदि के लिए राहत पैकेज घोषित किया जाय। उन्होंने किसानों के ऋण माफ करने के साथ अ्रन्य सभी समस्याओं का शीघ्र निदान करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस  कायर्कतार्ओं से अपील  कि वह इस मुश्किल वक्त में अपने आसपास के गरीब, असहाय और लाचार लोगों की जरूर मदद करें।