कोरोना के मरीज का इलाज आयुष्मान योजना से
करने वाला पहला अस्पताल बना उत्तरकाशी : डा.सकलानी ।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,16 मई । उत्तरकाशी का जिला अस्पताल कोरोना वायरस के पाॅजीटिव मरीज का इलाज उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत किया गया है,जिससे इस योजना के तहत उत्तरकाशी जिल अस्पताल प्रदेश में कोरोना के मरीज का इलाज करने वाला पहला अस्पताल बना गया है।
शनिवार को जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ .सुरेंद्र दत्त सकलानी ने बताया कि 8 मई को जिला अस्पताल मैं एक कोरोना रोगी भर्ती किया जिसके बाद उनके सानिध्य में कार्य कर रहे आरोग्य मित्र प्रवीन मिनान ने रोगी का इलाज अटल आयुष्मान योजना के तहत कराने की कवायद शुरू की गई और प्री-आॅथ जनरेट किया गया। जिसके कुछ घंटों बाद राज्य नोडल एजेंसी से क्लेम का अनमोदन दिया गया। डा. सकलानी ने बताया कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी प्रदेश का अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज प्रदान करने वाला पहला प्रथम चिकित्सालय बन गया है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ . सकलानी ने बताया कि रोगी का दूसरा सेंपल नेगेटिव । यह सब हमारे डॉक्टर सबेग सिंह एवं मेडिकल टीम डॉक्टर तरुण डाक्टर सुजाता सिंह के निरंतर किए गई मेडिकल उपचार एवं स्टाफ द्वारा किए गये मेहंत , जनपदवासियों के सहयोग , सुरक्षा कमर्मियों, पर्यावरण मित्रों साथियों व प्रशासनिक अधिकारियों का अपार सहयोग रहा है।