कोरोना महामारी के जंग के लिये पेयजल निगम,कर्मियों ने डीएम फंड मैं दिये साडे इक्कीस हजार ।। उत्तरकाशी । वैश्विक महामारी कोविड-19 की जंग के लिये निमार्ण शाखा पेयजल निगम, उत्तरकाशी के अधिकारी व कमर्चारियों ने जिलाधिकारी राहत कोष, उत्तरकाशी में को 21500.00 (इक्कीस हजार पांच सौ मात्र) ड्राफट दिया हैं। पेयजल कर्मियों ने जगलाधिकारी ,पुलिसकर्मियों प्रयासों की सराहना करते हुये। कहा कि जिला प्रशासन रात दिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम जो प्रयास कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है उन्होंने आम नागरिकों से अपेक्षा की है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि इसका मुकाबला डट कर करना है, लेकिन सावधानियां एवं सतर्कता जरूरी है। जिलाधिकारी राहत कोष मैं निमार्ण शाखा पेयजल निगम, उत्तरकाशी के इं0 मुकेश चन्द्र जोशी, अधिशासी अभियन्ता, बिरला, हरीश भटट, विक्रम सिंह राणा, चन्द्रमोहन अवस्थी, श्रीमती इन्दू देवी, धनी लाल आदि अधिकारी/कमर्चारियों ने अपना योगदान दिया |
कोरोना महामारी के जंग के लिये पेयजल निगम, कर्मियों ने डीएम फंड मैं दिये साडे इक्कीस हजार ।।