कोरोना से घर लौटे प्रवासियों को सरकार डेरी विभाग से रोजगार देने की कवायद शुरू।। चिरंजीव सेमवाल




कोरोना से घर लौटे प्रवासियों को सरकार डेरी विभाग से रोजगार देने की कवायद शुरू।।

 

रिवर्स पलायन कर रहे श्रमिकों  को   मुख्यमंत्री रोजगार योजना संचालित : नौटियाल।।

 

योजना का लाभ लेने के लिये   1 जून से 15 तक कर सकते आवेदन।।

 

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 29मई ।  कोरोना  संक्रमण  से  देशव्यापी तालाबंदी के चलते जनपद के प्रवासी अपने गाँव  घरों की ओर आ रहे है। सरकार ने प्रवासियों को  रोजगार से जोडने के   लिए डेयरी विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गयी  है l 

 

  उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मातली  सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि रिवर्स पलायन कर रहे श्रमिक और बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार देने के लिए  मुख्यमंत्री रोजगार योजना संचालित की गई है l

 जिसमें गांव में निवासरत ग्रामीणों एवं अन्य राज्यों से आए प्रवासियों के लिए पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने के लिये डेयरी विकास विभाग के माध्यम से राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना अंतर्गत जनपद में तीन दुधारू पशुओं की 100 यूनिट तथा  5 दुधारू पशुओं की 15 यूनिट के साथ-साथ गंगा गाय महिला डेयरी योजना अंतर्गत 25 दुधारू गाय  कुल 400 दुधारू नस्ल की गाय, भैंस 25 प्रतीशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही नगरीय  क्षेत्रों में 20 आंचल मिल्क बूथ की स्थापना हेतु 20 प्रतीशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें आंचल दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर, मट्ठा की बिक्री की जाएगी l उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से भी अच्छी दुधारू  नस्ल की गाय क्रय की जाएगी  l जिससे जनपद में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके l

 योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन पत्र 1 जून से 15 जुलाई तक प्रबंधक दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ कार्यालय मातली से प्राप्त कर जमा किए जा सकते हैं   l

योजना की विस्तृत जानकारी सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग प्रबंधक दुग्ध  संघ मातली  से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है l