मोरी क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या
होने से बैंकों में जुट रही भीड़।।
उत्तरकाशी,। मोरी विकास खंड के क्षेत्रों संचार सेवाओं का भारी आभाव होने से बैंकों से लोगों को धन निकासी करने में क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोग हर रोज बड़ी संख्या में बैंकों में जमा धनराशि लेने के लिये पंहुचते है,लेकिन बिना पैसा निकाले उन्हें वापस जाना पड़ता है। दूसरी ओर बैंकों में भीड़ जुटने पर सामाजिक दूरी बनाये रखने का पालन नहीं कर पा रहे रहे हैंं। जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है।
मोरी विकास खंड के नैटवाड़ ग्रामीण बैंक में हर रोज ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट रही है। कई निराश्रित विधवा, विकलांग और वृद्ध लोग जहां पेंशन लेने के लिये बैंक पंहुच रहे है ,वहीं अन्य खाताधारक भी पंहुच रहे है। बैंक में संचार की समस्या होने से लोगों को समय से बैंक से पैसा नहीं दिया जा रहा है,जिससे भीड़ के जुटने से सामाजिक दूरी बनाये रखने की खुलेआम धज्ज्यिां उडाई जा रहा है और इससे कोरोना वायरस सक्रमण फैलने की आंशका बनी हुई है। क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता कृष्णा राणा ने कहा कि बैंक में पैसे लेने के लिये लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। संचार व्यवस्था ना होने से लोगों को अपने पैसे के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। लोगों को बैंक में जमा अपने पैसे समय से नहीं मिल रहे है। श्री राणा ने कहा कि नैटवाड़ ग्रामीण बैंक पंचगाईं, बड़ासु, अडोर, सिकतुर आदि चार पट्टियों का एक मात्र बैंक है,जिसमें क्षेत्र के लोगों के हजारों बैंक खाते है। बावजूद बैंक अधिकारी नेट वकिर्ंग की समस्या को दूर नहीं कर रहे है। ग्राहकों के साथ बैंक कमिर्यों का व्यवहार भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक मैं भीड़ जुटने से सामाजिक दूरी बनाये रखने का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की क्षेत्र मैं नेटवर्क सुचारू करने के लिए उप जिलाधिकारी पुरोला को पत्र लिखा गया था जिसमें मांग की गई थी किक्षेत्र मैं जिओ एवं अन्य नेटवर्क सेवा क्षेत्र में बहाल की जाए ,लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।