पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत ने तिलाड़ी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।। चिरंजीव सेमवाल

 



उत्तरकाशी,। तिलाडी शहीदों को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपंमा रावत ने शनिवार को  बड़कोट के युमा नदी किनारे तिलाडी मैदान पहुंच कर 1930 को शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


कोरोना महामारी के कारण इस बार तिलाड़ी में शहीदों के सम्मान में लगने वाला मेला संपन्न नहीं हो सका ,लेकिन नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रावत ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर आज तिलाड़ी मैदान में पहुंची जहां शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि रवांंई के काश्तकारों के हक हूको की लड़ाई के लिए के रवांई के रणबांकुरओ ने अपनी जान को कुर्बान कर दिया था।  हमें इनकी वीरता पर गर्व है जिन्होंने राजशाही के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था। इस दौरान विजेंद्र सिंह रावत पवन सिंह कुमार आदि लोगों ने शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि ।