पहाड़ी जनपदों मैं   सबसे अधिक कोरोना टेस्ट हुआ उत्तरकाशी मैं अब तक लिए 532 सेम्पल ,125 की रिपोर्ट आनी हैं बाकी ।। चिरंजीव सेमवाल
हाड़ी जनपदों मैं   सबसे अधिक कोरोना टेस्ट उत्तरकाशी मैं हुआ 532 सेम्पल।।

उत्तरकाशी : तालाबंदी के बाद 12817 प्रवासी घर आयें, 125 की जांच रिपोर्ट आनी है।। 

 

 

 उत्तरकाशी, 23 मई   ।  जिले मैं  शनिवार को  494 प्रवासी लौट  हैं  सभी की स्क्रीनिंग के बाथ  एहतिहात के रूप में   14 दिन तक क्वारन्टीन किया  है।  तालाबंदी के बाद कुल 12817 प्रवासी घर आयें हैं।  

     वाररूम से मिली जानकारी के अनुसार  जनपद मैं शनिवार 30 सेम्पल जांच के लिये एम्स ऋषिकेष भेजे गए है। पहाड़ी जनपदों मैं उत्तरकाशी से सबसे अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैं। जिले मैं अभी तक 532 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए है। जिसमें 397 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 125 सेम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। 

अब तक  जिसमें एहतियात के रूप में आइसोलेशन वार्ड में 67 एवं क्वारन्टीन वार्ड में 250 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। जबकि 486 को होम क्वारन्टीन एवं 2299 को पंचायत क्वारन्टीन किया गया है। पंचायत स्तर पर प्रवासियों की देख रेख के लिए ग्राम प्रधान सहित एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती हैं। इसी तरह 3835 व्यक्ति ऐसे है जिन्हें क्वारन्टीन में 14 दिन पूर्ण हो चुके है। उन्हें फिर से एहतियात रूप में अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। जबकि 5880 ऐसे व्यक्ति है,जिन्होंने 28 दिन क्वारन्टीन व सर्विलांस में पूर्ण कर लिए है उन्हें अब आऊट ऑफ सर्विलांस किया गया है।   जबकि जनपद में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव केस है जिसमें  1 मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो अब स्वस्थ है। जबकि एक व्यक्ति जिनका सेम्पल ऋषिकेश में लिया गया था उन्हें वापस ऋषिकेश रैफर किया गया है। जनपद में अब कुल 10 कोरोना केस एक्टिव है ।