उत्तरकाशी। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व गंगोत्री विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से तबाह हुई किसानों की फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से से भारी नुकसान हुआ है। भारी ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों और बागवानी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं पर गाड़ गदेरे इतने उफान पर है कि लोगों के खेती को ही बहाले जा रहे है। कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस कठिन समय मे सरकार द्वारा ग्रामीण किसानों की हर संभव सहायतार्थ क्षतिपूर्ति हेतु त्वरित धनराशि निर्गत करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के अनेक क्षेत्र प्रमुखतया कृषि कार्य पर ही निर्भर है किंतु इस प्राकृतिक आपदा के कारण यहां के किसान भारी नुकसान से हताश होकर सरकारी सहायता की अपेक्षा कर रहे है। उन्होंने कर्जमाफी तथा फसल की दोगुनी कीमत अदा करने के सरकार के संकल्प का भी यही सही समय है। कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होने से विभिन्न व्यवसायियों के साथ किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है जिस कारण जनभावना के अनुरूप किसानों की फसलों का उचित मुआवजा व किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध के साथ आशान्वित होकर उनके संज्ञान में लाये गये उपरोक्त प्रमुख प्रकरण पर किसानों की भावना के अनुरूप लोक कल्याण की भावना के साथ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग को जल्द पूरा करने की अपेक्षा की।
पूर्व विधायक सजवाण ने सीएम को भेजा ज्ञापन।। किसानों की फसले ओलावृष्टि से तबाह, ऋण माफी व मुआवजा की उठाई मांग ।। चिरंजीव सेमवाल