पुरोला :  वन क्षेत्रीय अधिकारी पर फील्ड कमर्चारियों ने नयम विरूद्ध  कार्य करने ने लगाया आरोप, स्थानांतरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन होगा धरना प्रदर्शन।।  डीएफओ ने  दिये  जांच के आदेश।। चिरंजीव सेमवाल

पुरोला :  वन क्षेत्रीय अधिकारी पर फील्ड कमर्चारियों ने नयम विरूद्ध  कार्य करने ने लगाया आरोप, स्थानांतरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन होगा धरना प्रदर्शन।।  डीएफओ ने  दिये  जांच के आदेश।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाश,। टौंस वन प्रभाग पुरोला फील्ड कमर्चारी अपने वन क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदशर्न करने की चेतावनी दी है।
 सहायक वन कमर्चारी संघ पुरोला से जुड़े कमर्चारियों ने पुराला रेंज के वनाधिकारी पर निमार्ण कार्यों में अपनाई जा रही नियम विरूद्ध प्रक्रिया का अरोप लगाया  कहा कि ऐसी स्थिति में फील्ड कमर्चारी रेंज अधिकारी के साथ कार्य कर सकते है। संघ ने वन क्षेत्रीय अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग की है तथा ऐसा न होने पर सोमवार से प्रभागीय वनाधिकारी कायार्लय परिसर में धरना प्रदशर्न करने की चेतावनी दी है।
प्रभागीय वनाधिकारी टौंस वन प्रभाग को भेजे पत्र में कहा कि पुरोला रेंज अधिकारी अपने अधीनस्थ कमर्चारियों को विश्वास मेें लिये बिना नियम विरूद्ध निमार्ण  कार्य कर रहा है।  मामले मैं टौंस वन प्रभाग के  डीएफओ काला ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी की जांच की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी।
इधर फील्ड कर्मचारियों ने कहा कि रेंज अधिकारी का शीघ्र स्थानांतरण किया जाय। यदि ऐसा संभव नहीं है तो फील्ड कमर्चारियों को दूसरी रेंज में स्थानांतरित किया जाय। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि मामले में यदि कायर्वाही नहीं हुई तो सोमवार से कमर्चारी प्रभागीय वनाधिकारी के कायार्लय में धरना प्रदशर्न करने के लिये मजबूर हो जायेंगे। कमर्चारियों को नहीं है। दूसरी ओर 16 मई को मामले में उपजिलाधिकारी पुरोला को संघ की ओर से दिये गये ज्ञापन के क्रम में एसडीएम ने डीएम उत्तरकाशी से आवश्यक कायर्वाही करने का आग्रह किया है। उधर उप राजि अधिकारी शीशपाल  शर्मा बिगाई वीट के वन दरोगा माया राम सिंह नेगी ने भी प्रभागीय अधिकारी को दिये पत्र में कहा कि वीट के अंतर्गत चाल-खाल और जल कुंड का  प्रस्तावित मैं जाता चला है कि यह कार्य किसी अन्य व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है,जिसके बारे में उन्हें  कोई जानकारी नहीं है।