राज राजेश्वरी पीठम् गणेशपुर के संस्थापक आचार्य जगन्नाथ पांडे हुए ब्रह्मलीन, पूर्व विधायक सजवाण ने गहरा दुख: जताया।
राज राजेश्वरी पीठम् गणेशपुर के संस्थापक आचार्य जगन्नाथ पांडे  हुए ब्रह्मलीन, पूर्व विधायक सजवाण ने गहरा दुख: जताया।

 

 

उत्तरकाशी,22 मई। राज राजेश्वरी पीठम के संस्थापक आचार्य जगन्नाथ पांडेय  का हृदयगति रुकने से  ब्रह्मलीन हो गये । गंगोत्री क्षेत्र की पूर्व विधायक विजय पाल सिंह सजवाण ने गहरा दुख व्यक्त  कर उन्हें  श्रद्धांजलि दी। आचार्य पांडे देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को ब्रह्मलीन हुये है । वे लगभग 86 वर्ष के थे।  आचार्य  जगन्नाथ पांडे  के ब्रह्मलीन  की खबर मिलते ही  उत्तरकाशी  मैं उनके  सैकड़ों भक्तों  में शोक की लहर छा गई ।