संचार सेवाओं को लेकर यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने पत्र लिखकर सांसद से की मुलाकात।।
उत्तरकाशी: संचार व्यवस्थाओं के आभाव मैं, ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित है छात्र: रावत।।
उत्तरकाशी। यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने यमुनोत्री विधानसभा मैं संचर व्यवस्था से वंचित दर्जनों क्षेत्रों में टावर लगाने को लेकर के तेरी सांसद महाराज महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को पत्र लिखकर देहरादून में मुलाकात की।
विधायक श्री रावत ने टिहरी सांसद को बताया कि राडी टॉप पर जिओ रिलायंस का टावर क्रिकेट करवाया था स्वीकृत करवाया था ,लेकिन वन विभाग द्वारा अनापत्ति मैं लगाई जा रही देरी के कारण जीओ का सेटेलाइट टावर स्थापित नहीं हो पाए । उन्होंने सांसद को उक्त मामले का निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है। सांसद को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के सरनौल, गंगटाडी, कुथनौर, पाली , सौंद मंज गांव आदि क्षेत्रों में दूरसंचार नेटवर्क की भारी कठिनाई हो रही हैं। जिससे यहां के ग्रामीण काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी तालाबंदी के कारण स्कूल कॉलेज बंद हैं इससे एक और जहां देश भर में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है वही यमुनोत्री विधानसभा की दर्जनों क्षेत्रों में संचार व्यवस्था ना होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
उल्लेखनीय हैं कि नौगांव ब्लॉक ठकराल पट्टी में ऐसे गांव हैं जहां पर दूरसंचार की सुविधा भी के लोग तरस रहे हैं।
ठकराल पट्टी के ग्राम सभा सरनौल, बसराली, चपटाडी, बचाण गाँव, कोटि, गंगटाड़ी, फरी, खांड, घटालगांव, मसालागाँव, आदि गांव का है जहां पर आज तक दूरसंचार की सेवाएं उपलब्ध नहीं है।
क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने क्षेत्र विधायक केदार सिंह रावत को पत्र लिखकर कहा था कि दर्जनों ग्राम पंचायतों में संचार व्यवस्था ठप पड़ी हुई है जबकि जिओ का टावर भी लगे हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में बीएसएनल, एयरटेल आइडिया एवं जिओ को नेटवर्क जोडने की मांग उठाई थी।