सीएम त्रिवेंद्र रावत  ने  जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण से की वार्ता ,  आलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से रखे वेहतर तालमेल ।। चिरंजीव सेमवाल

सीएम त्रिवेंद्र रावत  ने  जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण से की वार्ता ,  आलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से रखे वेहतर तालमेल ।। चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी,10मई। जिले में पहला कोरोना  पॉजिटिव  केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कोरोना की जंग को लेकर   दूरभाष पर वार्ता ककी है।  सीएम ने जिले के  अलाधिकरिओं को जलपरी जी के साथ बेहतर तालमेल बनाने के भी निर्देश दिये है। 
शनिवार देर सांय  मुख्यमंत्री श्री रावत ने  राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों से वाता कि है। उन्होंने जिलाधिकारी  सहित जिले के सभी आलाधिकारी जनप्रतिनिधियों के  साथ वेहत्तर तालमेल बानने के निर्देश  दिये हैं । सीएम ने कहा कि  कोविड-19 की जंग मैं तबी सफलता मिलेगी जब सब लोग  सहयोग करेंगे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण  द्वारा कोरोना माहामारी से निपटने के लिये 21 लाख रू0 की धनराशि देने  का आभार जताया। सीएम रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण के सुझाव पर बहारी राज्यों आ रहे प्रवासियों को गांव मैं खाली पडे भवनों मैं भी  क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा। श्री बिजल्वाण ने कहा कि कोरोना के जंग मैं जिला पंचायत का पूरा सहयोग है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अपने सभी विश्रामगृह को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का ऐलान कर चुका है।