उत्तरकाशी : 12 दिनों मैं ढाई करोड़  की शराब गटक गये पियक्कड।।चिरंजीव सेमवाल




उत्तरकाशी : 12 दिनों मैं ढाई करोड़  की शराब गटक गये पियक्कड।।चिरंजीव सेमवाल

 

 

उत्तरकाशी,। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते

  देश   व्यापी  तालाबंदी के महज 12 दिनों मैं 2.50 करोड़ की शराब गटक गये जिले के  पियक्कड। जिससे सरकार का एक  60 लाख का राजस्व प्राप्त हो गया। 

  उक्त जानकारी देते हुऐ जिला आबकारी अधिकारी हरिश्चन्द्र ने बाता कि जिले मैं सात दुकानों से एक  करोड़ साठ लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने  बताया कि 19 मार्च को जिले मैं  विदेशी मदिरा दुकानों के लिए प्रथम चरण में  सार्वजनिक लाटरी के माध्यम से 8 दुकानों का आंवटित किया गया था ।  वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिये आंवटित  से कुल  33 करोड़ 75 लाख 88 हजार 926 रू0 का राजस्व प्राप्त होगा ।  नयी दुकानों ने 1 अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दुकाने शुरू भी नहीं हो सकी और ठीक एक माह चार दिन बाद यानि 4 मई से दुकानें खुली उन्होंने बताया कि बड़कोट की दुकान अभी भी शुरू नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि में  जनपद में प्रथम चरण में कुल 8 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें उत्तरकाशी , चिन्यालीसौड़ , बड़कोट, भटवाड़ी ,डुण्डा ,धौंतरी रातलधार, बर्निगाड ,इस मैं बड़कोट दुकान अभी भी नहीं खुल सकी जिससे एक ओर जहां सरकार को लाखों रू के राजस्व का नुकसान हो रहा वहीं कच्ची शराब भी की तस्करी बढ़ने की अशंका है।