उत्तरकाशी 29 मई। शुक्रवार को जिले में तीन नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं एम्स ऋषिकेश से 6 दिनों बाद आई जांच रिपोर्ट में 3 मई पूर्णा पॉजिटिव पाए गए हैं अब जिले में कुल एक्टिव संख्या 13 पहुंच गई है। तीन कोरोना पॉजिटिव की
पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी ने की हैं। हालांकि शुक्रवार करोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव बी आई है। उत्तरकाशी स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत रंग ला रही है कुरान में पॉजिटिव मरीज जल्द ठीक भी हो रहे हैं।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि शुक्रवार को 64 रिपोर्टआई हैं इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि यह तीनों आइसोलेट एवं संस्थागत ववारंटीन मैं थे। जो लोग इनके कांटेक्ट में आए थे प्रशासन की हिस्ट्री खंगाल रहा है उसके बाद उनको भी आइसोलेट किया जाएगा और उनकी जांच रिपोर्ट भी जांच सैंपल भी लिया जाएगा।
बता दे कि 2 लोग डुंडा के ब्लॉक के अलग -अलग गांव के हैं ,जबकि तीसरी एक लड़की बाड़ाहाट,उत्तरकाशी की है। तीनों अलग-अलग स्थानों मुरादाबाद यूपी दिल्ली महाराष्ट्र पुणे से 23 मई को उत्तरकाशी आए थे तीनों ववारंटीन मैं थे।
चिरंजीव सेमवाल संपादक सरूताल संदेश ,उत्तरकाशी